718 अंक के साथ ब्रिटो हाउस बना चैंपियन 3हैज24में- प्रभु यीशु की स्तुति व प्रार्थना कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य व अन्य 3हैज25में- कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक व विद्यार्थी हजारीबाग. संत जेवियर स्कूल हजारीबाग में बुधवार को जेवियर डे मनाया गया. सुबह सात बजे प्रभु यीशु की स्तुति एवं प्रार्थना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. पवित्र मिस्सा का संचालन फादर रोशनर खलखो एसजे ने किया. बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं श्रद्धालुओं ने भाग लेकर प्रभु यीशु के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. फादर रोशनर खलको एसजे, नीना मैम, अनुग्रहित मैम, सिस्टर करुणा तथा हाउस कप्तान होली साक्षी रोबा के संयुक्त देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक रजत नाग ने संत जेवियर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया. बच्चों की सामूहिक आवाज ने परिसर को भक्तिमय बना दिया. विद्यालय हाउस कप्तान ने संत जेवियर के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला. कहा कि उनका संपूर्ण जीवन सेवा, त्याग और मानवता को समर्पित रहा. जूनियर कक्षाओं के बच्चों ने अर्ध शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया. रंग-बिरंगी वेशभूषा, लयबद्ध संगीत और भावपूर्ण मुद्राओं ने दर्शकों का मन मोह लिया. गीत के बोल और बच्चों का जोश सभी को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से भर दिया. प्राचार्य ने कहा कि संत जेवियर केवल एक महान संत ही नहीं, बल्कि वे शिक्षा और समाज सेवा के आदर्श प्रतीक थे. उन्होंने बच्चों और शिक्षकों में प्रेरणा का संचार करते हुए अपने कर्तव्यों के साथ-साथ समाज के प्रति सजग रहने की बात कही. क्रॉस कैंपस रेस में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता डिवीजन वाइज हुई. प्रतियोगिता में डिवीजन जी से प्रतीक कुमार, सी से साहित्य, इ से मयंक, बी से शीर्ष आनंद, एफ से आदित्य दास, डी से मो इमादुद्दीन, जी-वन से मानवी कुजूर, ए से एनोस साइमन मेवा, जी-टू से अनिका पलक, जी-थ्री से अनन्या आर्या, एच से सार्थक परमार तथा जी प्लस टू से अंशिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन, मेहनत और खेल भावना का प्रेरणादायी परिचय दिया. ब्रिटो हाउस ने 718 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बना. लोयोला हाउस 685 अंकों के साथ दूसरे, गोंजागा हाउस 667 अंकों के साथ तृतीय, जेवियर हाउस 630 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. अंत में शिक्षकों के बीच भी दौड़ प्रतियोगिता हुई. पुरुष शिक्षकों के लिए 200 मीटर तथा महिला शिक्षिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ हुआ.पुरुष वर्ग में राधेश्याम और महिला वर्ग में अंशु मिंज को प्रथम रही. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

