18 छठ घाटों पर होगी स्थायी चेजिंग रूम की व्यवस्था हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र के 28 छठ घाट पर छठव्रती अर्घ देंगे. छठव्रतियों की सुविधा को लेकर 18 छठ घाट पर करीब 90 चेंजिंग रूम बनाया जायेगा. इसकी तैयारी नगर निगम ने शुरू कर दी है. छठ घाट की सफाई के साथ-साथ आवागमन के सुगम रास्ता, लाइट, पेयजल, की व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने तैयारी शुरू कर दी है. हजारीबाग डीसी शशि प्रकाश सिंह 22 अक्तूबर को शहर के छठ घाट का भ्रमण कर जायजा लेंगे. इंद्रपुरी चौक स्थित छठ तालाब में डीसी पहुंचेंगे. डीसी ने कहा कि छठ का त्योहार लोक आस्था का पर्व है. जिसमें स्वच्छता का विशेष महत्व है. इसमें सभी समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्था, स्थानीय नागरिकों को इस महापर्व में स्वच्छ छठ घाट, सुरक्षित घाट बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की है. कहां-कहां बनेंगे चेजिंग रूम शहर के 28 छठ घाटों में से 18 छठ घाट पर छठव्रतियों के लिए चेजिंग रूम बनाया जायेगा. इसमें बुढ़वा महादेव तालाब में चार, छठ तालाब में दस, सब्जी बाजार मीठा तालाब में चार, गांधी स्मारक नदी में चार, कस्तूरीखाप नावाटांड़ नदी कदमा में चार, चानो पुल नदी में दो, मासीपीढ़ी नदी में दो, हुरहुरू तालाब में आठ, जोड़ा तालाब हुरहुरू में आठ, ओकनी तालाब में छह, मटवारी कुम्हारटोली छठ तालाब में चार, बाबूगांव तालाब में दो, जबरा डैम में चार, झील में 15, गांधी स्मारक झील में पांच, लाखे तालाब में दो अस्थायी चेजिंग रूम बनेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

