19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व मच्छर दिवस जन जागरूकता प्रभातफेरी

मच्छर जनित रोगों से बचने का संदेश

हजारीबाग. विश्व मच्छर दिवस पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने जन जागरूकता अभियान के तहत प्रभातफेरी निकाली. नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने किया. कार्यक्रम का उद्देश्य मच्छर जनित रोगों डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया और जापानी इंसेफेलाइटिस (जे.ई.) के प्रति लोगों को सतर्क करना था. प्रभातफेरी की शुरुआत जिला अस्पताल परिसर से हुई, जो झंडा चौक, पैगोडा चौक होते हुए पुनः अस्पताल परिसर में समाप्त हुई. इसमें स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम की छात्राएं व आम लोग शामिल हुए. स्वास्थ्यकर्मी हाथों में पोस्टर और बैनर लिये हुए थे, जिन पर डेंगू से बचें, सफाई रखें, मच्छर नहीं पनपने दें जैसे स्लोगन लिखे थे. जिला बीबीडी पदाधिकारी डॉ कपिलमुनि प्रसाद ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव ही सबसे कारगर उपाय है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घरों एवं आसपास पानी न जमने दें, पूरी बांह के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का उपयोग करें. किसी भी प्रकार के बुखार की स्थिति में तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें. उन्होंने फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के बारे में बताया कि यह बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है. इसे हाथी पांव भी कहा जाता है. भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे एमडीए आइडीए कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया रोधी दवा का वितरण सहिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इन दवाओं का सेवन अवश्य करें और बीमारी से बचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel