19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरकट्ठा में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया

संस्था मानव विकास इचाक, हजारीबाग द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया.

3 हैज 108- दिव्यांग दिवस में शामिल बिशप आनंद जोजो एवं फादर टॉमी व अन्य बरकट्ठा. संस्था मानव विकास इचाक, हजारीबाग द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में जिले के तकरीबन सभी प्रखंडों जैसे केरेडारी, बड़कागांव, बरही, चौपारण, इचाक, टाटीझरिया, दारू, बरकट्ठा के दिव्यांगजन एवं उसके अभिभावक उपस्थित हुए. सेमिनार के मुख्य अतिथि माननीय बिशप आनंद जोजो, विशिष्ट अतिथि फादर टॉमी दिव्यागजनों के प्रखंड प्रतिनिधि जानो संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. बिशप ने कहा दिव्यांग भी इंसान है उन्हें भी सामान्य मानव की तरह जीने का हक है, आपके साथ बहुत सी चुनौतियां हैं उनका सामना करते हुए आगे बढ़ने का हौसला बनाए रखें , ईश्वर हमेशा आपके साथ है. फादर टॉमी ने भी दिव्यागजनों को अपने हक और अधिकार के लिए जागरूक होने के लिए प्रेरित किया. संस्था सचिव बीरबल प्रसाद ने कहा कि आप अपने अंदर की कमियों को न देखें आपके पास बहुत सारे विशेष गुण उन्हें पहचाने और सबल बने संस्था सदैव आपके साथ है. उन्होंने दिव्यांगजन को अपने विचारों के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया. इनके बाद रिसोर्स शिक्षक अरुण कुमार ने भी दिव्यांगजन के जितनी भी योजनाएं एवं उनके लिए आरक्षण है और दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं पेंशन लेने की सारी प्रक्रिया को विस्तार में बताया. कार्यक्रम का संचालन राहुल कुमार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमित्रा देवी, रॉबिन कुमार, रोज एक्का रोहित टुडू , अमृत राम का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel