21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला एवं बालिका हिंसा के खिलाफ जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

. महिला एवं बालिका हिंसा, महिला उत्पीड़न, जेन्डर भेदभाव और साइबर अपराध जैसे मुद्दों को लेकर महिला मुक्ति संस्था के द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार इचाक में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.

3 हैज 106- पौधा में पानी देकर कार्यशाला का शुभारंभ करते मुखिया एवं अन्य इचाक. महिला एवं बालिका हिंसा, महिला उत्पीड़न, जेन्डर भेदभाव और साइबर अपराध जैसे मुद्दों को लेकर महिला मुक्ति संस्था के द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय सभागार इचाक में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता ने पौधों मे पानी देकर किया. मुखिया ने कहा कि महिलाओं एवं लड़कियों के साथ हिंसा हो रही है, इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है. अनभिज्ञ नंबर से कॉल या व्हाट्सप्प पर लिंक आता है, तो उसे न उठायें या लिंक पर टच करें आज जितनी सुविधा मिल रही है उतना ही जालसाजी भी हो रहा है. महिला मुक्ति संस्था सह इब्तिदा झारखंड नेटवर्क सदस्य लीला कुमारी ने 16 दिवसीय अभियान महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा के ऊपर चर्चा करते हुए कहा कि अभियान का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ डिजिटल हिंसा को समाप्त करना और लैंगिक समानता को प्राप्त करने के लिये त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देना है. कार्यशाला को उपमुखिया सजमा खातून, प्रखंड प्रधान लिपिक आशा कुमारी, महिला मुक्ति संस्था की जरीना खातून, काजल कुमारी ने साइबर क्राइम पर चर्चा की और लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षित रहने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel