विष्णुगढ़. दुबई में फंसे झारखंड के 15 प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत मिली है. उन्हें उनकी अप्रैल माह की मजदूरी दी गयी. बाकी मजदूरी भुगतान के साथ-साथ भारत भेजने का आश्वासन भी दिया गया. बकाया मजदूरी मिलने के बाद सभी मजदूर खुश हैं. मजदूरों ने उन्हें हक दिलाने में पहल करनेवाले समाजसेवी सिकंदर अली के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया है्. बता दें कि झारखंड के 15 प्रवासी मजदूर दुबई में फंसे हुए हैं. इन मजदूरों ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर बकाया मजदूरी के भुगतान के साथ वतन वापसी के लिए सरकार से सहयोग की अपील की थी. दुबई में फंसे मजदूरों में हजारीबाग जिले के चुरामन महतो, चंद्रिका महतो, कैलाश महतो, बिशुन महतो, जगन्नाथ सिंह, लखन सिंह, सुखदेव सिंह, अर्जुन महतो, त्रिलोकी महतो और बालेश्वर महतो व गिरिडीह जिले के बैजनाथ महतो, महेंद्र महतो, सीताराम महतो और मूरत महतो तथा धनबाद जिले के संजय कुमार महतो शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

