18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को अधिकार व कानूनों पर मिला प्रशिक्षण

चनारो में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

चुरचू. झारखंड महिला उत्थान संस्था के तत्वावधान में 18-19 जुलाई को पंचायत भवन चनारो में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. विषय था-मौलिक अधिकार एवं महिला सुरक्षा कानून. इसमें चनारो पंचायत के चार गांव चनारो, चीचीकला, चीचीखुर्द और बेलगड़ा की 25 महिला नागरिक मंच लीडर्स व निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को संविधान में निहित अधिकारों, महिला सुरक्षा कानूनों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना था ताकि वे अपने समुदाय में नेतृत्व कर सकें और अन्य महिलाओं को भी जागरूक कर सकें. संचालन संस्था की सचिव नीलम बेसरा ने किया, जबकि प्रशिक्षक नरेश मांझी ने घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, दहेज निषेध अधिनियम 1961, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 और शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की जानकारी दी. साथ ही मनरेगा, पीडीएस, जननी सुरक्षा योजना, वृद्धा पेंशन और सुकन्या समृद्धि योजना पर भी चर्चा की गयी. नीलम बेसरा ने प्रतिभागियों को सक्रिय सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया और आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों और योजनाओं की जानकारी दें. कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास टुडू, आशीष बेसरा, फूलकुमारी तिग्गा और मनीष मुर्मू का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel