10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुआं में डूबने से महिला की मौत

पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से कुआं में गिरी

चौपारण. मानगढ़ में रविवार को कुआं में डूबने से रूबी देवी (22 वर्ष, पति मोहन यादव) की मौत हो गयी. मृतका रूबी देवी के दो बच्चे हैं. बताया गया कि आये दिनों की तरह घरेलू कार्य के लिए वह कुआं पर पानी लाने गयी थी. इसी बीच उसका पैर फिसल गया और वह कुआं में गिर गयी. जब तक लोग उसे बचाने के लिए जुटे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. काफी मशक्कत के बाद उसका शव कुआं से निकाला गया. मृतका का मायका परोरिया चतरा है. सूचना के बाद पहुंची मानगढ़ पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

ए डिवीजन फुटबॉल लीग में पांच मैच खेले गये

हजारीबाग. जिला फुटबाल संघ के पुराने खिलाड़ियों एवं रेफरियों द्वारा आयोजित ए डिवीजन फुटबॉल लीग में रविवार को कर्जन ग्राउंड में पांच मैच खेले गये. पहला मैच लिटिल स्टार क्लब करकारी बनाम यूनाइटेड स्पोर्टिंग जिनगा के बीच हुआ. जिसमें दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. दूसरा मैच परागोंन सिल्वार फुटबॉल क्लब बनाम साईंराम क्लब डंनडे के बीच हुआ. जिसमें डंनडे टीम ने सिल्वार को 3-0 से हरा दिया. तीसरा मैच बिरसा मुंडा फुटबॉल क्लब बनाम फ्रेंड्स क्लब सिल्वार के बीच खेला गया. जिसमें सिल्वार की टीम 1-0 से विजयी रही. चौथा मैच झारखंड फुटबॉल क्लब बरही बनाम हजारीबाग फुटबॉल अकादमी के बीच हुआ. जिसमें हजारीबाग अकादमी ने बरही को 3-0 से हराया. अंतिम मैच ब्लू बर्ड्स खुटरा बनाम जोहार क्लब गुरुडीह के बीच खेला गया. जिसमें दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर रहीं. मुख्य रेफरी उमेश कुमार, परमेश्वर, सिकंदर यादव, विकास दास, अशोक कुमार, गौरव कुमार, दिलीप राम, संजय पासवान, जितेंद्र और कृष्णा हेंब्रम थे. मौके पर संघ के नजरुल हसन, भैया मुरारी, आफताब आलम, प्रमोद राम, सुरेंद्र शुक्ला समेत काफी संख्या में फुटबॉल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel