इचाक. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बुधवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ इचाक प्रखंड के घने जंगल के बीच बसे उग्रवाद प्रभावित डाडीघाघर पंचायत के पुरनपनियां गांव का दौरा किया. सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों से बात की. इस दौरान उपायुक्त जंगल के बीच करीब एक किलोमीटर पगडंडी पर भी चले. गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष सड़क, पेयजल, चिकित्सा समेत अन्य समस्याएं रखीं. फफूंदी पंडरा मांझी के घर से प्राथमिक विद्यालय पुरनपनियां तक सड़क नहीं बनने का कारण जंगल क्षेत्र का होना बताया. मुखिया नंदकिशोर कुमार, अनिल मेहता, जीवन मांझी, महादेव मांझी, बाबूराम मांझी, श्यामलाल हांसदा समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि फॉरेस्ट विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण आज तक गांव जाने के लिए सड़क नहीं बनी है. गांव में किसी के बीमार होने पर या महिलाओं को प्रसव के लिए खाट पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ता है. इस पर उपायुक्त एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी ने सड़क बनाने में आने वाली तकनीक समस्याओं पर बात की एवं स्थायी समाधान निकालने का आश्वासन दिया. डीसी ने कहा कि विद्यालय एवं ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का समाधान निकाला जायेगा. इसके बाद उपायुक्त ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया टोला फफूंदी का भी निरीक्षण किया. उनके साथ दौरे में बीडीओ संतोष कुमार, डीएसइ आकाश कुमार, एमओ भूपनाथ महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मेहता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

