14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाखे में विष्णुगढ़ के युवक ने की खुदकुशी

किराये के मकान में रहता था

हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लाखे स्थित किराये के मकान में रहनेवाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे की बतायी जाती है. मृतक की पहचान विष्णुगढ़ के नवादा गांव के मो अहमद रजा के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने लाखे पहुंचकर शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दे दी है.

सर्पदंश से युवक की मौत

बड़कागांव. नापो पंचायत के ग्राम इसको टोला मधुइयाढाब में सर्पदंश से दिव्यांग मुकेश कुमार (32 वर्ष, पिता कैलाश महतो) की मौत शनिवार को हो गयी. परिजनों ने बताया कि मुकेश धान के खेत में घास निकालने का काम कर रहा था. इसी दौरान सियरचंदा सांप ने उसे काट लिया. परिजन मुकेश को बड़कागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. जहां उसकी गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने उसे हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. मुकेश की मौत से गांव में मातम का माहौल है. वह घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से पत्नी, पुत्र व पुत्री का रो-रोकर हाल बेहाल है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel