चौपारण. चतरा रोड स्थित डोमाडाडी पुल के पास झाड़ी से एक व्यक्ति का अर्द्धनग्न शव मिला है. शव क्षत-विक्षत हालत में था. सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के शीतगृह हज़ारीबाग भेज दिया है. मृतक के शरीर पर मारपीट के निशान थे. इससे आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और की गयी है व साक्ष्य छुपाने के लिए शव को डोमाडाडी पुल के झाड़ी में फेंक दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पत्नी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
कटकमसांडी. कटकमदाग पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी मो एजाज (पिता मो असगर) को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वह ग्राम बन्हा नवादा का रहनेवाला है. उस पर पत्नी सन्ना परवीन की हत्या के आरोप में कटकमदाग थाना में प्राथमिकी दर्ज है. घटना चार सितंबर की है. कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया इस मामले में अन्य जो भी लोग दोषी होंगे, बख्शे नहीं जायेंगे. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.श्मशान घाट की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर धरना
विष्णुगढ़. अलखरी खुर्द की श्मशान घाट की भूमि अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता कैलाश कुमार पटेल ने की. संचालन मुकेश कुमार एवं भागीरथ महतो ने किया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. धरना में उपप्रमुख सरजू साव, महादेव महतो, जानकी महतो, चेतलाल महतो, रेशमी देवी, जामुनी देवी, सोमरी देवी, महेश्वरी देवी, अनीता देवी, सरिता देवी, कंचन देवी, प्रमिला देवी के अलावे महिला-पुरुष शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

