बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम सलैया में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रविवार की है. घायलों में विजय कुमार पंडित (31 वर्ष), उनकी पत्नी जिरीया कुमारी (23 वर्ष, रामचंद्र पंडित (55 वर्ष), उनकी पत्नी गौरा देवी (50 वर्ष), पुत्र दशरथ पंडित (36 वर्ष), पुत्रवधू कंचन देवी (32 वर्ष), पार्वती मसोमात (60 वर्ष), इनके पुत्र भुनेश्वर पंडित (45 वर्ष), मुरली मनोहर पंडित (37 वर्ष), इनकी पत्नी आनंदी देवी (30 वर्ष), दौलत पंडित (65 वर्ष), इनके पुत्र नारायण पंडित (42 वर्ष) शामिल हैं. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.
चरही चौक में विधायक कल्पना सोरेन का स्वागत
चरही. रविवार को विष्णुगढ़ जाने के क्रम में गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन का चरही चौक में झामुमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. केंद्रीय सदस्य रामकिशोर मुर्मू और प्रखंड सचिव आनंद मरांडी ने कल्पना सोरेन को चुरचू प्रखंड क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. स्वागत करनेवालों में जिला सचिव नीलकंठ महतो, दशरथ महतो, बालकुमार महतो, आनंद मरांडी, सहदेव किस्कू, शिवचंद मुर्मू, पंसस लालो मुर्मू, प्रभू मुर्मू सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

