21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

हत्या का फरार आरोपी भी धराया

कटकमसांडी. पुलिस ने 14 सितंबर को सूचना के आधार पर रेलवे ओवरब्रिज के पास छापामारी कर लुपुंग गांव निवासी राजेश मेहता और अनुज मेहता को 29 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दूसरी ओर पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे गुरुडीह निवासी सोमा मुंडा को भी गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि नशे का कारोबार और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

बड़कागांव के चेपाकला में लगा नि:शुल्क शिविर

हजारीबाग. कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल एवं मिशन हॉस्पिटल की ओर से बड़कागांव स्थित चेपाकला पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा. इसमें सामान्य स्वास्थ्य, दांत, नेत्र, सुगर, कोलेस्ट्रॉल एवं रक्त की जांच की गयी. जरूरतमंद मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया. डेंटल के 40 एवं सामान्य व नेत्र के 70 जनों की जांच व उपचार हुआ. चिकित्सकों ने उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया. डेंटल काॅलेज के सचिव सह मिशन हॉस्पिटल के संचालक डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को बुनियादी उपचार निशुल्क उपलब्ध कराना एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है. शिविर में डॉ नुसरत फातमा, डॉ कृष्णा राज, डॉ अवनि सिंह, डॉ नंदिता सिंह, डॉ अमित सिन्हा का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel