14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेनी पुल की रेलिंग में लटका ट्रक

बाल-बाल बचे चालक व खलासी, सामने से आ रहे वाहन से बचने में हुआ हादसा

टाटीझरिया. हजारीबाग-बगोदर मार्ग (एनएच-522) पर टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत संकीर्ण बेनी पुल पर एक बड़ा हादसा टल गया. रविवार रात करीब दो बजे कोयला लदा ट्रक (जेएच19एफ-5245) बेनी पुल के रेलिंग से टकरा गया, जिससे ट्रक का आधा हिस्सा सड़क और आधा हिस्सा नीचे नाले की ओर लटक गया. जानकारी के अनुसार ट्रक मगध से रानीगंज जा रहा था. इसी दौरान संकीर्ण बेनी पुल के पास सामने से आ रहे वाहन से बचने में यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि ट्रक रेलिंग से टकरा कर करीब 25 फीट नीचे नाले में नहीं गिरा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में ट्रक चालक और खलासी बाल-बाल बच गये. उक्त ट्रक बालूमाथ के शेरगढ़ पुंडरो गांव का बताया जा रहा है. विदित हो कि संकीर्ण बेनी पुल में एक समय में एक ही बड़ा वाहन पास कर पाता है. यहां ढलान और सड़क की बनावट के कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं. जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा कई बार एनएच के अधिकारियों से कहे जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel