11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कट ऑफ डेट की मांग पर त्रिपक्षीय वार्ता बेनतीजा

आंदोलन जारी रखने का निर्णय

बड़कागांव. कोल कंपनियों से कट ऑफ डेट निर्धारित करने की मांग को लेकर बड़कागांव अंचल कार्यालय में शनिवार को त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गयी. यह वार्ता हजारीबाग उपायुक्त के आदेश पर भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार की अध्यक्षता में हुई. मौके पर अंचलाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ जितेंद्र मंडल, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि उमेश दांगी, एनटीपीसी अधिकारी कुलदीप बारा, अमुदला प्रताप और विस्थापित युवा मोर्चा के सदस्य मौजूद थे. वार्ता के दौरान कट ऑफ डेट 2016 को वर्तमान तिथि तक बढ़ाने, झूठे मुकदमे निरस्त करने, एमडीओ कंपनी द्वारा हटाये गये कर्मियों को पुनः बहाल करने जैसे मुद्दे रखे गये. उचित निर्णय नहीं होने पर रैयत व विस्थापित प्रभावित मोर्चा ने अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का निर्णय लिया. उल्लेखनीय है कि कट ऑफ डेट की मांग को लेकर विस्थापित 39 दिनों से बड़कागांव-हजारीबाग मुख्य पथ के तेरह माइल पर धरने पर बैठे हैं. बैठक में पंसस रितेश ठाकुर, युवा विस्थापित संघर्ष समिति के अमित कुमार साव, विकास कुमार, मुकुल कुमार, बिनोद कुमार, सोनू कुमार, सहदेव कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel