23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेलर-ट्रक में भिड़ंत, चालक बचा, रोड जाम

जीटी रोड स्थित महुदी के पास हादसा

चौपारण. जीटी रोड स्थित महुदी के पास गुरुवार को एक ट्रेलर एवं विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी. घटना में ट्रेलर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. चालक मोहम्मद खान (35 वर्ष) बुरी तरफ घायल होकर केबिन में ही फंस गया. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गैस कटर के सहारे उसे बाहर निकाला व सीएचसी में भर्ती कराया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे हज़ारीबाग रेफर कर दिया गया. मोहम्मद खान ग्राम तहसील रणवीर नौगांव, जिला अलवर, राजस्थान का रहने वाला है. घटना के बाद जीटी रोड जाम हो गया. पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार एवं थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के प्रयास से जाम हटा. जीटी रोड पर लंबे समय से सिक्सलेन का कार्य चल रहा है. इस दौरान कई स्थानों पर सड़क वनवे है. इस कारण अक्सर दुर्घटना हो रही है.

ट्रक का टायर फटा, बड़ा हादसा टला

बरकट्ठा. गोरहर थाना के समीप जीटी रोड पर गुरुवार की सुबह एक 12 चक्का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. उक्त ट्रक (बीआर27जी-4533) बगोदर की ओर से आ रहा था. इसी दौरान उसके आगे का चक्का अचानक ब्लास्ट कर गया. जिसके कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया, लेकिन पलटने से बच गया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. लोगों ने बताया कि जीटी रोड का चौड़ीकरण (सिक्सलेन) कार्य वर्षों से अधूरा है, जिसके कारण आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel