इचाक. रांची-पटना मार्ग पर इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क घाटी में रिंग छड़ लदा ट्रेलर (बीआर24जीबी-9554) अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिससे छड़ सड़क पर बिखर गया. जिससे यातायात प्रभावित हो गया. घटना रविवार दोपहर की है. इस घटना में चालक एवं उप चालक घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस का गश्ती दल पहुंचा. तत्परता दिखाते हुए यातायात को वनवे कर सामान्य किया. इसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के कर्मियों और पुलिस के सहयोग से क्रेन और जेसीबी की मदद से ट्रेलर और छड़ को सड़क से हटाया गया. वहीं घायल चालक एवं उप चालक को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. घटना के दौरान रिंग छड़ लुढ़कते हुए दूसरे साइड में जाकर मोटरसाइकिल (जेएच02बीए-6361) को चपेट में ले लिया. जिससे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गयी. जबकि सवार बाल-बाल बचा.
सड़क दुर्घटना में घायल
दारू. दारू चौक में सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय लोगों की मदद से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जानकारी के अनुसार युवक वाहन (जेएच11एयू-5935) से हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग में जा रहा था. इसी बीच दारू चौक के समीप दुर्घटना हो गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

