दारू. प्रखंड के जिनगा पंचायत स्थित महेशरा में पिछले एक महीने से दो बंदरों ने आतंक मचा रखा है. गुरुवार को महेशरा मध्य विद्यालय के तीन बच्चों को बंदरों ने हमला कर जख्मी कर दिया. इससे स्कूली बच्चे और अभिभावक दहशत में हैं. ये बंदर अब तक कई छात्र-छात्राओं पर हमला कर चुके हैं. मध्याह्न भोजन के समय ये बंदर स्कूल के किचन तक पहुंच जाते हैं और बच्चों को निशाना बनाते हैं. गुरुवार के हमले में महेशरा की निक्की कुमारी, अनि कुमारी और जिनगा के रौनक गोस्वामी समेत कई बच्चे जख्मी हो गये. बंदरों के लगातार हमले से जिनगा, महेशरा, कवालू, रामदेव खरिका, हुटपा, हरली समेत कई गांवों के बच्चे दहशत में है. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल टाइम में यह बंदर विद्यालय परिसर में घुस जाते हैं बाकी समय सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों पर हमला करते हैं. लोगों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

