दारू. हजारीबाग जिले के दारू थाना क्षेत्र के झुमरा मेढकुरी मार्ग में तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन लोगों की जान ले ली. घटना गुरुवार दोपहर की है. मृतकों में मेढ़कुरी पंचायत के घाघरा निवासी रामसेवक मेहता (47 वर्ष, पिता नंदधारी मेहता), बंशी महतो (54 वर्ष, पिता मेघू महतो) तथा अमली गांव निवासी बासुदेव गोप (55 वर्ष, पिता स्व डोभा महतो) शामिल हैं. उक्त तीनों मवेशी की खरीद-बिक्री का काम करते थे. गुरुवार को झुमरा साप्ताहिक बाजार से मवेशी बेचकर पैदल घर लौट रहे थे. इसी बीच कोय गांव के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित बोलेरो (जेएच02एयू-5142) ने उक्त तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें रामसेवक मेहता और बंशी महतो की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि घायल बासुदेव गोप की मौत अस्पताल में हुई. घटना की सूचना मिलते ही दारू पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया है. तीनों की मौत से गांव में पसरा मातम : दारू के अमली गांव निवासी बासुदेव यादव, घाघरा के रामसेवक मेहता और बंशी महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद उनके गांव में मातम पसरा हुआ है. लोगों ने बताया कि झुमरा मेढकुरी मार्ग की हालत अत्यंत है. लगातार बारिश होने से सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर गया है. जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

