बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये. रविवार को हुई मारपीट में ग्राम पेंसरा निवासी सुगवा देवी (32 वर्ष, पति हीरालाल प्रसाद), दूसरी घटना में ग्राम बंडासिंघा निवासी मो रब्बानी (14 वर्ष, पिता मो इब्राहिम) तथा 12 जुलाई की शाम हुई मारपीट में ग्राम पेंसरा निवासी गुड़िया देवी (25 वर्ष, पति मुन्ना प्रसाद) गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सक ने गुड़िया देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.
करंट लगने से मवेशी की मौत
विष्णुगढ़. प्रखंड के खरना गांव में करंट लगने से एक मवेशी की मौत हो गयी. मवेशी खरना के बुधवाडीह टोला निवासी गांगो गंझू का था. स्थानीय निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त मवेशी ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंच गया था, तभी करंट लग गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. भुक्तभोगी गांगो गंझू ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

