हजारीबाग. जिला परिषद चौक के समीप चाय पी रहे दो युवकों से मोबाइल छिनतई करते तीन युवकों को लोगों ने पकड़कर सदर पुलिस को सौंप दिया. घटना गुरुवार की शाम करीब 5.30 बजे की है. दो युवक जिला परिषद चौक के समीप दुकान में चाय पी रहे थे. इसी बीच वहां चार-पांच युवक पहुंचे. ये युवक चाय पी रहे प्रीतम तिग्गा के हाथ से मोबाइल छीनने लगे. इस क्रम में दोनों के बीच हाथापाई हो गयी. जिसके बाद डर से प्रीतम भागते हुए आरोग्यम अस्पताल के गेट के पास पहुंचा. पीछे से मोबाइल छीनने वाले युवक भी वहां पहुंचे प्रीतम के साथ मारपीट करने लगे. यह देख आरोग्यम अस्पताल के कर्मियों एवं आसपास मौजूद लोगों ने मोबाइल छीन रहे युवकों की जमकर धुनाई कर दी. मारपीट होती देख जिला परिषद चौक में तैनात ट्रैफिक पुलिस तीन आरोपी युवकों को पकड़कर ट्रैफिक थाना ले गयी. बाद में सदर पुलिस को बुलाकर युवकों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. भुक्तभोगी प्रीतम तिग्गा ने बताया कि साथी प्रदीप कुमार के साथ चाय पीने गया था. इसी बीच चार-पांच युवक मोबाइल छीनने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

