हजारीबाग. बड़ाबाजार थाना क्षेत्र के खिरगांव खटाल के समीप पेट्रोल पंप मैनेजर से 2.80 लाख की लूट मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन्हें गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार किया है. बता दें कि 15 अगस्त 2025 की रात 8.15 बजे आरआर पेट्रोल पंप के मैनेजर अवधेश कुमार साव दो लाख 80 हजार 290 रुपये लेकर मालिक के घर पहुंचाने जा रहे थे. इसी क्रम में एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने खिरगांव खटाल के समीप अवधेश कुमार साव की मोटरसाइकिल में धक्का मारकर उन्हें गिरा दिया. इसके बाद अपराधियों ने मैनेजर अवधेश कुमार साव को गोली मारने की धमकी देकर उनके पास से दो लाख 80 हजार 290 रुपये लूटकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों की तलाश बड़ाबाजार पुलिस एक माह से कर रही थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

