इचाक. थाना क्षेत्र के हसेल, बरकाकला, खुटरा एवं पोखरिया गांव में चोरों ने 19 अगस्त की रात चोरी की घटना काे अंजाम दिया. चोरी की बड़ी घटना बरकाकला पंचायत के हसेल गांव में घटी. यहां चोरों ने रुपेंद्र रजवार के बंद घर को निशाना बनाया. दरवाजा का ताला तोड़ तीन कमरों से अलमीरा एवं दीवान पलंग को तोड़कर करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, एलसीडी एवं अन्य कीमती सामान चुरा ले गये. सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई, तो गांव में सनसनी फैल गयी. इसी दौरान चार संदिग्ध युवकों को रतनपुर स्कूल के पास सोया देखा गया. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दो को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि दो युवक भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इसके अलावा बरकाकला गांव निवासी मनोज प्रसाद मेहता के बोरिंग में लगी सबमर्सिबल मशीन तथा खुटरा गांव निवासी जागेश्वर प्रसाद कुशवाहा के घर से टुल्लू पंप एवं 20 किलो लहसुन की चोरी हुई है. वहीं पोखरिया गांव के दो घरों से भी चोरों ने तीन मवेशियों की चोरी कर ली. इधर इचाक पुलिस ने चोरी की एक साइकिल, एक गैस सिलेंडर, एक सबमर्सिबल पंप तथा चोरों का एक जोड़ी हवाई चप्पल बरामद किया है. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. उनका कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. हसेल गांव में लंबे समय से जुआ का खेल खुलेआम चल रहा है, जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को कई बार दी जा चुकी है. बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बहुत जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

