हजारीबाग. हजारीबाग शहर के कई हिस्सों में नौ सितंबर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी के अनुसार मिशन विद्युत सब स्टेशन से निकलने वाले कोलंबस 11 केवीए फीडर से जुड़े विभिन्न इलाकों में खुले तारों को बदलकर एलटी केबल बिछाने का कार्य किया जायेगा. यह कार्य सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. मंगलवार को नौ स्थानों पर केबल बदले जायेंगे. जिनमें बस स्टैंड के पास के 200 केवीए ट्रांसफॉर्मर, बुढ़वा महादेव 200 केवीए, कानी बाजार हनुमान मंदिर, मनोज यादव रोड, पोस्ट ऑफिस चौक, बैंक ऑफ बड़ौदा कालीबाड़ी, होटल स्काई लोक 200 केवीए, बुढ़वा महादेव कॉलेज परिसर और मल्लाहटोली शामिल हैं. विद्युत सहायक अभियंता आरपी सिंह के अनुसार यह कार्य लगातार एक सप्ताह तक जारी रहेगा. जब तक सभी स्थानों पर खुले तारों को एलटी केबल से नहीं बदल दिया जाता. इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में रुकावट का सामना करना पड़ेगा.
एनएसयूआइ का कैंपस चलो अभियान शुरू
हजारीबाग. छात्र संगठन एनएसयूआइ हजारीबाग ने कैंपस चलो अभियान की शुरुआत सोमवार को मार्खम कॉलेज से की. जिला अध्यक्ष अभिषेक राज कुशवाहा ने विभिन्न विभागों का दौरा कर छात्रों से मुलाकात की. उनकी शैक्षिक एवं प्रशासनिक समस्याएं सुनी. साथ ही छात्रों से खुला संवाद कर उनकी मांगों के बारे में जाना. अभियान के दौरान जिला उपाध्यक्ष आदर्श आनंद आचार्य ने भी अलग-अलग विभागों में जाकर छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा. इसके बाद एनएसयूआइ के प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज की प्राचार्य से भेंट कर छात्रों से जुड़े विषयों पर चर्चा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

