हजारीबाग. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिंघानी एनबीजेके रोड स्थित सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर के घर में बुधवार की देर रात चोरी की घटना हुई. भुक्तभोगी सब इंस्पेक्टर गौरव समीर घर बंद कर अपने रिश्तेदार के यहां गये हुए थे. चोरों ने इसी का फायद उठाया. गौरव समीर की बहन और दोस्त ने बताया कि छत के रास्ते घर के अंदर घुसे चोर दो लाख नकद, जमीन का कागजात, जेवरात, इनवर्टर, बैटरी, म्यूजिक साउंड सिस्टम, स्टेबलाइजर सहित कई इलेक्ट्रिक उपकरण लेकर फरार हो गये. भुक्तभोगी ने बताया कि घर के दरवाजे की कुंडी को भी चोरों ने तोड़ दिया है. वहीं सभी सामान को तितर-बितर कर दिया गया हैं. चोरों ने सीसीटीवी के साथ भी छेड़छाड़ की है. पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

