इचाक. थाना क्षेत्र के देवकुली गांव निवासी राजकुमार यादव (35 वर्ष, पिता मंगर यादव) ने गला रेतकर खुदकुशी कर ली. घटना रविवार की रात करीब सात बजे की है. परिजनों के अनुसार राजकुमार यादव शाम में घर आया अौर शौचालय जाने की बात कहकर घर का मुख्य दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद घर में रखी चिलोही (धारदार हथियार) से अपना गला रेत लिया. बच्चों के हो-हल्ला करने के बाद पड़ोस के लोग पीछे के दरवाजा से अंदर आये अौर आनन-फानन में राजकुमार को घायलावस्था में शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसके गले में टांका एवं ऑक्सीजन लगाकर रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन डेमोटांड़ चरही के बीच अचानक सांस लेने के दौरान गले का टांका टूट गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को सोमवार को देवकुली लाया गया. जहां देर शाम अंतिम संस्कार किया गया. मृतक राजकुमार यादव दो भाइयों में छोटा था. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व भी राजकुमार ने कुआं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. ग्रामीणों ने उसे कुआं से निकाल कर उसकी जान बचायी थी. इधर, घटना के बाद राजकुमार की पत्नी संगीता देवी, तीन पुत्रियां मुस्कान कुमारी (18 वर्ष), श्वेता कुमारी (15 वर्ष) व सपना कुमारी (12 वर्ष) समेत परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

