12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐतिहासिक होगी नौ जुलाई की हड़ताल : सीटू

आठ को मशाल जुलूस अौर नौ को मोटरसाइकिल रैली निकालेंगी यूनियनें

हजारीबाग. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारियों के स्वतंत्र फेडरेशनों के संयुक्त आह्वान पर चार श्रम संहिता (लेबर कोड) एवं केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर सोमवार को बीमा कर्मचारी महासंघ कार्यालय ज़ुलू पार्क में संयुक्त बैठक हुई. अध्यक्षता बीमा कर्मचारी संघ के महासचिव जेसी मित्तल ने की. बैठक में हड़ताल को लेकर आठ जुलाई को इंद्रपुरी चौक से झंडा चौक तक मशाल जुलूस एवं नौ जुलाई को शहर में मोटरसाइकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया. ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की मजदूर, कर्मचारी विरोधी नीति एवं जन विरोधी नीतियों को लेकर न सिर्फ मजदूर, कर्मचारी बल्कि देश का अवाम भी आक्रोशित है. चार श्रम संहिता को मजदूर कर्मचारियों पर जबरन थोपने, न्यूनतम मजदूरी का उल्लंघन करने, काम के घंटे को बढ़ाने, मजदूरों कर्मचारियों को मिले सामाजिक सुरक्षा में कटौती करने, प्रत्येक विभाग में ठेका प्रथा लागू करने, मुनाफे में चलने वाली सरकारी कंपनियों को अपने मित्रों के हाथ में बेचे जाने, सरकारी विभागों और कंपनियों में लाखों रिक्त पद को भरने, अनुबंध एवं आउटसोर्स में काम करने वाले की मासिक मजदूरी 26000 करने आदि मांगों को लेकर हड़ताल बुलाया गया है. संचालन सीआइटीयू के जिला उपाध्यक्ष गणेश कुमार सीटू ने किया. बैठक में बीमा कर्मचारी संघ, डीवीसी श्रमिक यूनियन, बिहार स्टेट सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन, झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ, एटक, सीआइटीयू, बैंक पेंशनर यूनियन के महेंद्र राम, सिंकदर, विजय चौधरी, किशोर सिंह, अरविंद कुमार, विजय कुमार चौबे, मदन कुमार पाठक, गोपाल पासवान, सुमन शेखर, राकेश आनंद, बिट्टू कुमार, सुदर्शन कुमार सिंह, शंकर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel