हजारीबाग. शहर के प्राइवेट बस स्टैंड के पास दोपहर करीब एक बजे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के हाथ से एक उचक्का थैला छीनकर फरार हो गया. थैला में तीन हजार रुपये, घर की चाबी, पासबुक और जरूरी कागजात थे. घटना के बाद महिला स्तब्ध रह गयी. उसी समय जिला कोषागार पदाधिकारी उज्ज्वल कुमार चौरसिया वहां से गुजर रहे थे. महिला की हालत देखकर उन्होंने गाड़ी रोकी. महिला ने घटना के बारे में बताया. उन्होंने महिला की हरसंभव मदद की. वे महिला को बड़ा डाकघर लेकर गये. पूछताछ में पता चला कि महिला का बेटा वकील है और कोर्ट परिसर में कार्यरत है. पदाधिकारी ने सिविल कोर्ट रजिस्ट्रार से संपर्क कर वकील बेटे को सूचना दिलवायी. थोड़ी देर में वह बड़ा डाकघर पहुंचा. साथ ही प्रमंडलीय डाक अधीक्षक को भी बुलाया गया. सभी ने मिलकर महिला की सहायता की. महिला साकेतपुरी की रहने वाली है और डीवीसी से सेवानिवृत्त कर्मी की पत्नी है. वह पेंशन निकालने अकेले निकली थी. बेटे ने पुलिस को सूचना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

