हजारीबाग. विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक प्रदीप प्रसाद ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ा संकल्प लिया है. इस वर्ष उन्होंने 1,51,000 पौधा लगाने और वितरण करने का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को झील परिसर में आम जनता के बीच पौधा का वितरण किया. सभी से अपने-अपने घरों और आसपास के क्षेत्र में पौधा लगाने की अपील की. विधायक ने आम, अमरूद सहित विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे बांटे. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की हरियाली और पर्यावरण को संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. अब तक इस वर्ष करीब 15,000 पौधे का वितरण किया जा चुका है. पौधों को प्राप्त करते हुए लोगों ने उसकी उचित देखभाल और हजारीबाग को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया. विधायक ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे एक-एक पौधे को परिवार के सदस्य की तरह अपनायें और उसकी देखभाल करें. ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके. हरियाली महोत्सव के इस अवसर पर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोगों ने कहा कि यह पहल हजारीबाग की सुंदरता और पर्यावरण संरक्षित रखने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है