18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

या अली या हुसैन के नारे से गूंजा छड़वा मुहर्रम मैदान

छड़वा मुहर्रम मेला में पहुंचा 22 मौजा का निशान व ताजिया, अखाड़े धारियों ने दिखाये खेल

कटकमसांडी. कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड क्षेत्र में सौहार्द वातावरण में मुहर्रम मनाया गया. या अली या हुसैन के नारे से छड़वा मुहर्रम मैदान गूंजता रहा. छड़वा मुहर्रम मेला में प्रखंड के सभी 18 पंचायत क्षेत्र के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने निशान और ताजिया के साथ गली-मुहल्लों में भ्रमण किया. इसके बाद कटकमसांडी, कटकमदाग, इचाक, सदर, प्रखंड के विभिन्न मौजा के 22 अखाड़ाधारी बलियंद, गदोखर, हेदलाग, पकरार, नवादा, डांड, पिचरी, भुसुआ, कवातू, पबरा, हरिना, रोमी, रोमी-दो, खुटरा, डुकरा, लुपुंग, सुलमी, सारुगारू, डुमरोन, मंडई, कंचनपुर के निशान, ताजिया व बाजे-गाजे के साथ छड़वा डैम मैदान पहुंचे. तीन बजे तक डैम परिसर खचाखच भर गया. मातमी धुन व या हुसैन या अली के नारों से मेला परिसर गुंजायमान रहा. लोगों ने पारंपरिक शस्त्र से खेल दिखाये. बारिश के बावजूद लोगोंं के उत्साह में कमी नहीं दिखी. दोपहर 12 बजे से ही दूर-दराज गांवों के लोग मेला स्थल पर पहुंच गये थे. जुलूस 1.30 बजे से आना शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चला.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम : मुहर्रम को लेकर छड़वा डैम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम था. मेले में चप्पे-चप्पे पर जिला बल, जैप, होमगार्ड और चौकीदार के सशस्त्र जवान व अधिकारी तैनात थे. सुरक्षा व्यवस्था में महिला जवान भी तैनात थीं. इन सुरक्षाबलों को पुलिस अधिकारी समय-समय पर दिशा-निर्देश देते रहे. ड्रोन से मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही थी. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे.

अंतू साव की ताजिया सांप्रदायिक एकता की मिसाल : प्रखंड में अंतु साव और सुधीर साव का ताजिया सांप्रदायिक एकता का मिसाल रहा. अंतु साव, सुधीर एवं अनिल साव ने बताया कि विगत चार पीढ़ियों से इनका परिवार ताजिया बनाकर मुहर्रम मनाता आ रहा है. इसमें सारी परंपरा का पालन किया जाता है. मो समीर चार पीढ़ी से काम करते आ रहे हैं. अंतु साव के परिजनों ने कंधे पर ताजिया उठाकर गांव में घुमाया.

अखाड़ाधारी सम्मानित : मेले में 22 गांव से आये अखाड़ों ने कला-कौशल का प्रदर्शन किया. बेहतर प्रदर्शन करने वालों को छड़वा डैम मुहर्रम कमेटी की ओर सम्मानित किया गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह के हाथों मेले में आये 275 मीटर के बड़ा निशान खुटरा को सम्मान दिया गया. आकर्षक ताजिया बनाने के लिए रोमी और गदोखर गांव के अखाड़ा को सम्मानित किया गया.

मेले में प्रशासन रहा मुस्तैद : छड़वा मुहर्रम मेला में शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन के अधिकारी मुस्तैद रहे. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन, सदर एसडीओ वैद्यनाथ कांति, एडिशनल एसपी अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सुधीर प्रसाद, भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार, कटकमसांडी बीडीओ पूजा कुमारी, सीओ अनिल कुमार गुप्ता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शौकत सरवर, पुलिस इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, कटकमसांडी थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार, पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय, सीआरपीएफ के कमांडेंट एस कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel