23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिन बाद भी क्षतिग्रस्त पाइप की नहीं हुई मरम्मत

16 सितंबर से प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति शुरू होने की उम्मीद

हजारीबाग. शहर के आधे क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से पेयजलापूर्ति बंद है. 11 सितंबर को बिजली विभाग द्वारा अंडरग्राउंड केबल बिछाने के क्रम में पानी पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. जिससे छड़वा डैम से जलमीनार तक पानी पहुंचानेवाली मुख्य पाइप क्षतिग्रस्त हो गयी थी. जिसका मरम्मत कार्य अब तक नहीं हो पाया है. मरम्मत कार्य की जिम्मेवारी निगम क्षेत्र में पेयजलापूर्ति करनेवाली एजेंसी हाइड्रोफ्लो सोलूशन की है, लेकिन एजेंसी की कार्यशैली से शहरवासी परेशान हैं. तीन दिन बीत जाने के बाद भी क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत नहीं हो पायी है. निगम के नोडल अरुण बाउरी के अनुसार क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने के लिए कोलकाता से पार्ट्स मंगाया गया है. रविवार को पाइप कटिंग कर जोड़ा जायेगा और 16 सितंबर से प्रभावित क्षेत्रों में पानी आपूर्ति नियमित होने लगेगी. पाइप क्षतिग्रस्त होने से निगम क्षेत्र के खिरगांव, बिहारी गर्ल्स स्कूल, संत कोलंबा कॉलेज मोड़ स्थित तीनों जलमीनार में पानी नहीं पहुंच रहा है.

दो को हजारीबाग पहुंचेगी गुरु तेगबहादुर की जागृति यात्रा

हजारीबाग. श्री गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस की स्मृति में निकाली जा रही जागृति यात्रा दो अक्तूबर को हजारीबाग पहुंचेगी. श्री गुरु सिंह सभा के मीडिया प्रभारी रोहित बजाज ने जानकारी दी कि इस यात्रा की शुरुआत 17 सितंबर को पटना साहिब से होगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सभी पदाधिकारी यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह जागृति यात्रा पटना साहिब से प्रारंभ होकर धनबाद, कोलकाता, जमशेदपुर और रांची होते हुए हजारीबाग पहुंचेगी. यहां पर यात्रियों का स्वागत किया जायेगा और यात्री विश्राम स्थल की व्यवस्था रहेगी. यात्रा के हजारीबाग पहुंचने पर शहर में नगर कीर्तन होगा. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और संगत शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel