18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

मोदी पोखर के पास खेत में मिला शव

इचाक. पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोदी पोखर के पास खेत से एक 40 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान राजेश पांडेय (40 वर्ष, पिता गोविंद पांडेय) के रूप में की गयी. वह ग्राम परासी (पुराना पोस्ट ऑफिस गली) का रहनेवाला था. राजेश किराना दुकान में काम करता था. 20 दिन पूर्व उसने काम छोड़ दिया था. इसके बाद इधर-उधर भटक रहा था. शुक्रवार की रात राजेश के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. सुबह ग्रामीणों ने राजेश पांडेय को मृत अवस्था में मोदी पोखर के पास पड़ा देखा. सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे एवं इसकी सूचना इचाक पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार परासी श्मशान घाट में किया गया. मुखाग्नि छोटे पुत्र सात वर्षीय अनुराग पांडेय ने दी.

कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों का बुरा हाल

इधर, मृतक के परिजन राजेश की हत्या कर शव को पोखर के पास फेंकने की आशंका जता रहे हैं. मृतक के दो पुत्र प्रिंस एवं अनुराग और दो पुत्री आराध्या एवं नैंसी हैं. सभी छोटे हैं. वहीं पत्नी बबीता देवी, बच्चों एवं माता-पिता समेत परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. राजेश घर का कमाऊ सदस्य था. उसके वृद्ध पिता गोविंद पांडेय ब्राह्मण वृति करते हैं. राजेश मिलनसार था. उसकी मौत से परासी के लोगों में शोक है. उसके दाह संस्कार में पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, गोविंद पांडेय, छोटेलाल पांडेय, इंद्रदेव पांडेय, गौतम नारायण सिंह, राजेश कुमार, श्याम नंदन मोदी, निश्चित नारायण सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel