18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेजर पेपर के बीस पत्रों के पाठ्यक्रमों को अंतिम रूप

विभावि के राजनीतिशास्त्र विभाग में पाठ्यक्रम पुनरीक्षण बैठक

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के राजनीतिशास्त्र विभाग में पाठ्यक्रम पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने की. बैठक में बाह्य विशेषज्ञ दिल्ली विवि के आर्यभट्ट काॅलेज के प्राचार्य तथा राजनीतिशास्त्र विभाग के प्रो मनोज सिन्हा एवं स्नातकोत्तर डीएवी काॅलेज के राजनीतिशास्त्र विभाग के प्रो अभय प्रसाद सिंह उपस्थित थे. विश्वविद्यालय के कला भवन स्थित राजनीतिशास्त्र विभाग के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित बैठक में संत कोलंबा काॅलेज के राजनीतिशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक राम ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक पाठ्यक्रम की संरचना की जानकारी दी. उन्होंने पुरानी एवं नयी व्यवस्था के अंतर को भी स्पष्ट किया. मेजर पेपर के विषय वस्तु पर विमर्श कर बीस पत्रों के पाठ्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया. माइनर पेपर के चार पत्रों के पाठ्यक्रमों की समीक्षा की गयी. एडवांस मेजर के तीनों पत्र के पाठ्यक्रमों के एक-एक विषयों पर भी विमर्श हुआ. सातवें और आठवें सम सत्र में शोध से संबंधित एक-एक पत्र के विषय वस्तु को लेकर विमर्श किया गया. आदर्श कॉलेज राजधनवार के राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ मधुलिका, मार्खम कॉलेज के राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार, स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ अजय बहादुर सिंह, रामगढ़ काॅलेज के राजनीतिशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ बलवंती मिंज तथा डिग्री कॉलेज बरकट्ठा के प्राचार्य डॉ बलदेव राम ने कई सुझाव दिये. बैठक में विभाग के शोधार्थी डॉ रुखसाना, डॉ शक्ति, डॉ समीर, धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र पंडित, रवि विश्वकर्मा, श्वेता कुमारी, प्रतीक कुमार, विकास कुमार यादव एवं अभिमन्यु कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel