बरही. विधायक मनोज कुमार यादव के प्रयास से बरही के ग्राम श्रीनगर में लगभग 70 वर्षों से निवास कर रहे डीवीसी तिलैया डैम परियोजना के विस्थापित परिवारों को भूमि पर मालिकाना हक दिलाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है. डीवीसी की एक सर्वे टीम कोलकाता श्रीनगर में आयी हुई है. टीम विस्थापित परिवार व उनकी खेती बाड़ी की जमीन का सर्वे कर रही है. गुरुवार को विधायक मनोज कुमार यादव, हजारीबाग के डीएफओ मौन प्रकाश व डीवीसी की विशेष टीम के साथ ग्राम श्रीनगर पहुंचे. सर्वे कार्य का जायजा लिया. ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याएं जानी. सर्वे में विस्थापित परिवारों के आवास व जोत आबाद में जो वन भूमि चिह्नित होगी, उसका डी-नोटिफिकेशन करने के लिए फॉरेस्ट विभाग केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगा. केंद्रीय वन पर्यावरण मंत्रालय से प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद डी-नोटिफिकेशन होगा व विस्थापित परिवारों को उनके घर-मकान व खेती बाड़ी की भूमि पर भूमि का पर्चा के साथ मालिकाना हक मिलेगा. डीएफओ ने सर्वे टीम को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने को कहा. साथ ही ग्रामीणों को न्याय का आश्वासन दिया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, मुखिया मोतीलाल चौधरी, फॉरेस्टर अमर आनंद सरस्वती, विस्थापित कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन यादव, बासुदेव यादव, इंद्रदेव यादव, संजय यादव, सीताराम यादव, सुधाकर यादव, विजय गुप्ता, सुकर राम, चेतो रविदास, महमूद अंसारी, तेजन मियां, कार्तिक भुइयां, सरयू ठाकुर, रामचंद्र ठाकुर, कृष्ण यादव, रमजान मियां मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

