बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर-झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव के पंकरी बरवाडीह के मेगालिथ स्थल पर सूर्योदय का अद्भुत नजारा आज (20 मार्च) दिखेगा. यह स्थल हजारीबाग-बड़कागांव रोड के पंकरी बरवाडीह के भोक्ता स्थान तालाब के पास पूरब दिशा में है. यहां सूर्योदय के अद्भुत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं.
खगोलीय घटना की ये है वजह
सम दिवारात्रि के मौके पर 20 मार्च को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर करवट लेता दिखायी देगा. यहां 23 सितंबर को भी सूर्योदय के अद्भुत नजारे को देखा जाता है. 20 मार्च को सूर्योदय के अद्भुत नजारा को देखने के लिए खगोलप्रेमी समेत सैकड़ों लोग यहां जुटेंगे. यह घटना खगोलीय एक्विनॉक्स के कारण घटती है. इस तरह का नजारा बेल्जियम, इंग्लैंड, मध्य अमेरिका में भी देखा जाता है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास
क्या है एक्विनॉक्स?
खगोल शास्त्र के अनुसार हर 20 और 21 मार्च एवं 23 सितंबर को रात-दिन बराबर होने के कारण सूर्य की किरणें विषुवत रेखा पर सीधी पड़ती है. ऐसी स्थिति में कोई भी धुर्व सूर्य की ओर नहीं झुका होता है, जिस कारण पृथ्वी पर दिन व रात बराबर होते हैं. 23 सितंबर को उत्तरी गोलार्द्ध में शरद ऋतु होती है, जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध में वसंत ऋतु होती है. 20 व 21 मार्च को स्थिति इसके विपरीत होती है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : एक थे आचार्य चाणक्य जिनके अपमान ने कराया नंद वंश का पतन और मौर्य वंश की स्थापना