बड़कागांव. बड़कागांव पुलिस ने दिनेश प्रजापति की हत्या के आरोप में सुभाष प्रजापति को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सुभाष प्रजापति ने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई जानकारी दी है. पुलिस ने मृतक दिनेश प्रजापति का मोबाइल व चप्पल बरामद किया है. साथ ही अभियुक्त सुभाष प्रजापति का मोबाइल भी जब्त कर लिया है.
ज्ञात हो कि मृतक दिनेश प्रजापति की पत्नी संगीता देवी ने आठ जुलाई को बड़कागांव थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद 10 जुलाई को दिनेश प्रजापति का शव सुभाष प्रजापति के घर के निकट एक कुएं से मिला था. शव मिलते ही दिनेश प्रजापति के परिजन व आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी सुभाष प्रजापति के 65 वर्षीय पिता महेश प्रजापति की पीट-पीटकर जान ले ली थी.तीन वारंटी गिरफ्तार
न्यायिक हिरासत में भेजे गयेहजारीबाग/बरकट्ठा. 12 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी को कोर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. वारंटी मटवारी मुहल्ला का विवेक सिंह है. उस पर कांड संख्या 956/2013 के तहत मामला दर्ज है. न्यायालय से विवेक सिंह पर स्थायी वारंट निर्गत है. थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि वह कई वर्षो से फरार चल रहा था. इधर, बरकट्ठा थाना पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. इनमें डुमरी थाना कांड संख्या 32/11, एसटी नंबर 330/19 के वारंटी ग्राम कपका निवासी रामेश्वर महतो (पिता छटु महतो) तथा 3344/22 के वारंटी ग्राम किमानिया निवासी नारायण रविदास (पिता भुनेश्वर रविदास) शामिल हैं. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

