11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तनाव मुक्त रहते हुए अपना प्रयास जारी रखें छात्र

विभावि में सिविल सेवा पर करियर काउंसेलिंग, विशेषज्ञों ने दिये टिप्स

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में शनिवार को सिविल सर्विसेज के लिए करियर काउंसलिंग का आयोजन हुआ. अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ सादिक रज्जाक ने की. धनबाद के रामकृष्ण आइएएस अकादमी के निदेशक विभात शांडिल्य ने छात्रों को लोक सेवा परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि करियर में सफलता और पारिवारिक जुड़ाव ही जीवन की सच्ची खुशी है. इसके लिए समय पर करियर विकल्प तय कर उस पर फोकस करना जरूरी है. उन्होंने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सपनों से प्रेरणा लेने को कहा और कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उन्होंने छात्रों को तनाव मुक्त रहते हुए प्रयास जारी रखने की सलाह दी. कहा कि असफलता भी व्यक्तित्व निर्माण का हिस्सा है और अच्छी तैयारी करने वालों को अन्य क्षेत्रों में भी मौके मिलते हैं. कार्यक्रम में विशेषज्ञ डॉ राज शेखर ने यूपीएससी और जेपीएससी की तैयारी से संबंधित विषय चयन, पाठ्यक्रम अध्ययन और रणनीति पर चर्चा की. डॉ सादिक रज्जाक ने कहा कि सीमित समय में सफलता पाने के लिए योजनाबद्ध और व्यवस्थित अध्ययन जरूरी है. उन्होंने अध्ययन सामग्री एकत्र कर उसे सही क्रम में रखने की सलाह दी. इसके बाद हुए इंटरएक्टिव सत्र में छात्रों ने विशेषज्ञों से सवाल पूछे. कार्यक्रम का संचालन डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने किया. मौके पर डॉ अजय बहादुर सिंह, विभागीय विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel