हजारीबाग. संगठन सृजन-2025 के अंतर्गत गुरुवार को उत्तरी छोटानागपुर के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, जीपीसीसी पर्यवेक्षकों और यूएलबी पर्यवेक्षकों के साथ हजारीबाग सर्किट हाउस के हॉल में जीपीसीसी और नगर समितियों के गठन पर चर्चा को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी के स्थायी आमंत्रित सदस्य सह झारखंड के प्रभारी के राजू और सात जिलों के अध्यक्ष व पर्यवेक्षक शामिल हुए. प्रदेश प्रभारी के राजू ने सभी जिला अध्यक्ष तथा जिला पर्यवेक्षक को जिला, प्रखंड, पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी के संगठन को युद्ध स्तर पर मजबूत बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी देश के संविधान को बचाने का प्रयास कर रहे हैं, यदि हमारा कांग्रेस का संगठन सशक्त होगा तभी हम बाबा साहेब के बनाये हुए संविधान की रक्षा करने में कामयाब होंगे. मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, केएन त्रिपाठी, जयप्रकाश भाई पटेल, जलेश्वर महतो विधायक अनूप सिंह, श्वेता सिंह, ममता देवी, सूर्यकांत शुक्ला, शहजादा अनवर, राजीव रंजन प्रसाद, रविंद्र सिंह, अशोक चौधरी, सलीम रजा, भीम कुमार, अजय दुबे, अनुपमा सिंह, अमूल्य नीरज खलखो, जिला अध्यक्षों में शैलेंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, भागीरथ पासवान, धनंजय सिंह, संतोष केडिया, मुन्ना सिंह, राजेंद्र जायसवाल, लीलावती मेहता, नागेश्वर राम, उपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे. उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी निसार खान ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

