बड़कागांव. मुहर्रम के दौरान बादम गांव में आपस में हुई मारपीट का मामला गुरुवार को पुनः भड़क गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें कई लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल मो हुसैन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव में किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लड़के पिस्टल लहरा रहे थे, जिससे मामला भड़क गया. इसकी सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. हालांकि इसके पहले भी दोनों पक्षों द्वारा बड़कागांव थाना में मामला दर्ज कराया गया था.
वाहन ने बाइक में टक्कर मारी, दो घायल
पदमा. इटखोरी मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मार कर फरार हो गया. घटना में बाइक सवार एक 25 वर्षीय युवक और एक 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को गंभीर चोट लगी है. वहीं एक आठ वर्षीय बच्चा बाल-बाल बच गया. घायलों युवक व बच्ची मयूरहंड प्रखंड के ढोडी मंधनिया गांव के बताये जाते हैं. इनके नाम का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

