हजारीबाग. सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर बंधक बनाकर डकैती मामले में मुफ्फसिल पुलिस छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. इनकी निशानदेही पर पुलिस कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है. जानकारी के अनुसार पकड़े गये दो आरोपी स्थानीय हैं जबकि अन्य चार अलग-अलग जगह के रहनेवाले हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने लूटे गये जेवरात को आरोपियोें के पास से बरामद कर लिया है. हालांकि पुलिस ने आरोपियों के पकड़े जाने और उनके पास से लूटे गये जेवरात व सामान बरामदगी के विषय में कुछ भी बताने से इंकार किया है. बता दें कि 14 सितंबर की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बभनी गांव में सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों ने सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर को बंधक बनाकर व परिवार के अन्य सदस्यों को हथियार दिखाकर लाखों का जेवरात लूट लिया था.
चोरी व डकैती मामले के दो संदिग्ध थाना से फरार
हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुए चोरी व डकैती मामले के दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए पुलिस थाना ले आयी थी. इसमें एक व्यक्ति ट्रैक्टर चोरी मामले में और दूसरा सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर के घर डकैती मामले में संदिग्ध था, लेकिन दोनों संदिग्ध पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार दोनों को अलग-अलग जगह से पकड़कर 17 सितंबर की देर रात लाया गया था. पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को थाना में लाकर बैठाया अौर पूछताछ की तैयारी कर ही रही थी. इतने में दोनों संदिग्ध मौका देखकर रफू चक्कर हो गये. फरार दोनों संदिग्धों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

