बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के गोरहर पंचायत के ग्राम पांंतितीरी में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद गांव की स्थिति सामान्य होने लगी है. 15 सितंबर की सुबह मुठभेड़ में पुलिस ने एक करोड़ के इनामी नक्सली सुखदेव सोरेन समेत दो अन्य को मार गिराया था. घटना को लेकर पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. गांव में नक्सलियों के मारे जाने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है. दूसरे दिन मंगलवार को ग्राम वासी दिनभर अपने अपने घरों में रहे. बाहर सन्नाटा पसरा रहा. गांव से सोमवार की शाम छह बजे ही कोबरा बटालियन के जवान और पुलिस वापस लौट आयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों नक्सली जिस घर में छुपे थे, वहां के किसी भी सदस्य को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है. गांव वाले किसी बाहरी व्यक्ति से बात करने से कतरा रहे हैं. करीब 25 वर्ष पहले इसी गांव का रहने वाला नक्सलियों के पूर्व एरिया कमांडर बबका मांझी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था. जिसके बाद से पांतितीरी गांव में नक्सल गतिविधि शांत थी. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मारे गये नक्सलियों के विरुद्ध गोरहर थाना में मामला (कांड संख्या 45/2025) दर्ज कराया है. गोरहर थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि मामले का अनुसंधान चल रहा है. पुलिस क्षेत्र में पैनी नजर बनाये हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

