कटकमसांडी. प्रखंड के हजारीबाग-सिमरिया मार्ग पर सुल्ताना के पास सड़क दुघर्टना में अडरा गांव निवासी सरोज प्रजापति की 20 वर्षीय पुत्री निशु कुमारी की मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी. वह रविवार को गांव से भाई के साथ बाइक से हजारीबाग बाजार जा रही थी. इसी दौरान एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में निशु और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को श्रीनिवास हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह निशु की मौत हो गयी. निशु जीएम इंटर कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी. वहीं उसके भाई की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया है. पुलिस ने दुर्घटनास्थल से पिकअप वैन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. इधर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद निशु का शव परिजन को सौंप दिया गया है. इस दौरान अस्पताल में सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, भाजपा के कविंद्र यादव, सुनील यादव, अनिल यादव, बालेश्वर प्रजापति, संतोष प्रजापति, विकास प्रजापति समेत ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

