हजारीबाग. राज्य के पश्चिमी सिंहभूम जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक सहायक शिक्षक के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने बाद में उन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ स्थानीय थाना में एफआइआर दर्ज कराने से नाराज हजारीबाग के माध्यमिक शिक्षकों ने शनिवार को काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया है. इसमें बड़ी संख्या में माध्यमिक शिक्षक शामिल हुए. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव रवींद्र कुमार चौधरी ने बताया पश्चिमी सिंहभूम जिले के डीइओ की मनमानी के खिलाफ शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर प्रदर्शन किया है. उन्होंने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से डीइओ को जिला से स्थानांतरित करने, शिक्षक का निलंबन एवं झूठा एफआइआर वापस कराने की मांग की है. इसके लिये शाम को माध्यमिक शिक्षक समाहरणालय पहुंचे. वहीं, मांगों से संबंधित उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इसमें जिलाध्यक्ष विजय मसीह, डॉ सुनील कुमार यादव, प्रकाश कुमार यादव, संयुक्त सचिव विनोद कुमार दास, जितेंद्र कुमार, संजय रजक, महेंद्र राम, राजेंद्र कुमार दास , कौलेश्वर महतो, परितोष झा, शिव कुमार प्रसाद, गणेश प्रसाद, मनोज कुमार दास, रविकांत, देवेंद्र कुमार, अरुण कुमार, अरुण कुमार दास, चंद्रशेखर शर्मा, गणेश प्रसाद, राजन गुरुंग, दिनेश्वर कुमार महतो, दयानन्द ठाकुर, राजकिशोर प्रसाद, अख्तर हुसैन, सरफराज अहमद, नीलकंठ मुंडा, उमेश कुमार प्रवीण कुमार, आकाश बैठा सहित दर्जनों शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

