बड़कागांव. मंगलवार को झमाझम बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया. कई गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी हैं. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. विश्वकर्मा पूजा को लेकर बाजार करने आये लोगों को भारी परेशानी हुई. बड़कागांव चौक स्थित बादम रोड में जुगरा निवास के पास, रामजानकी मंदिर के पास, अस्पताल रोड, नौवाटांड़ रोड, बसरिया मुहल्ला रोड, होरम से बादम पक्की सड़कों में गड्ढे में पानी जमा हुआ है. विहिप के महामंत्री पिंटू गुप्ता ने बताया कि जुगरा निवास के पास गत वर्ष नाली का निर्माण किया गया था. जिससे कुछ हद तक पानी निकल जा रहा है. लेकिन राजू खंडेलवाल के घर के पास से लेकर नर्सरी दुकान होते हुए नाली जाम कर दिया गया है. इस कारण पानी की निकासी नहीं होती है. बसरिया मुहल्ला निवासी धर्मेंद्र सोनी, दीपक सोनी, मिथुन पासवान ने बताया कि जिला परिषद एवं डीएमएफटी फंड से दो-दो बार नाली का निर्माण किया गया, लेकिन पहली बारिश में कई जगह नाली टूट गयी. इस मुहल्ले में सड़क नहीं बनायी गयी है, इस कारण सड़कों पर पानी जमा रहता है. राम जानकी मंदिर के पुजारी चिंतामणि महतो ने बताया कि मंदिर के पास नालियां बनी हुई है, लेकिन उसका अतिक्रमण कर दिया गया है. जिस कारण पानी नहीं निकलता है. बादम के ग्रामीणों ने बताया कि होरम से बादम रोड तक तीन-चार साल पहले सड़क बनायी गयी थी, लेकिन कुछ महीने बाद सड़क टूटने लगी. इस कारण सड़कों में गड्ढे बन गये हैं. थोड़ी सी बारिश होने पर पानी जम जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

