25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में सड़क हादसे में हवलदार की मौत, वाहन जांच के दौरान तेज रफ्तार गैस टैंकर ने कुचला

Jharkhand News : हजारीबाग जिले के चौपारण एनएचटू स्थित झारखंड-बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट पर तैनात जैप के हवलदार मो सहमुद अली (59 वर्ष) की मौत गैस टैंकर की चपेट में आने से शनिवार को हो गयी. हवलदार जैप 03 गोविंदपुर (धनबाद) में कार्यरत थे. कुछ दिनों पूर्व उनकी पोस्टिंग चौपारण थाना में हुई थी.

Jharkhand News : हजारीबाग जिले के चौपारण एनएचटू स्थित झारखंड-बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट पर तैनात जैप के हवलदार मो सहमुद अली (59 वर्ष) की मौत गैस टैंकर की चपेट में आने से शनिवार को हो गयी. बताया जा रहा है कि वे वाहन जांच के दौरान गैस टैंकर की चपेट में आए. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. हवलदार जैप 03 गोविंदपुर (धनबाद) में कार्यरत थे. कुछ दिनों पूर्व उनकी पोस्टिंग चौपारण थाना में हुई थी, जहां से उन्हें चोरदाहा चेकपोस्ट पर पदस्थापित किया गया था.

वाहन टैंकर की चपेट में आने से मौत

मृतक सहमुद साक़ीन घुतिया, थाना बेंगाबाद गिरिडीह के रहने वाले थे. हवलदार आये दिनों की तरह अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी बीच धनबाद तरफ से बिहार की ओर तेज गति से जा रहे गैस टैंकर (यूपी 65 ईटी 5581) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे हवलदार की मौत मौके पर ही हो गयी. चेकपोस्ट पर तैनात अन्य जवानों ने बताया कि हवलदार बरही से बिहार की ओर जा रही पिकअप वैन (डब्ल्यूबी 11 डी 9346) को रोककर कागजात की जांच कर रहे थे. इसी बीच काफी तेज गति से बिहार की ओर जा रहे गैस टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand News: रांची में बड़ा हादसा टला, ट्रांसमिशन टावर गिरने से कार-ट्रक क्षतिग्रस्त, एक व्यक्ति घायल

सूचना पाते ही पहुंचे डीएसपी

घटना की सूचना पाते ही बरही डीएसपी नजीर अख्तर, थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जानकारी ली. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे लोग घटना का दृश्य देख हतप्रभ रह गए. इस घटना को देखने के बाद सभी का दिल दहल गया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : रांची के अनगड़ा में बाजार से लौट रहे दंपती पर हमला, पति की मौत, पत्नी घायल

रिपोर्ट : अजय ठाकुर, चौपारण, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें