14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

132 व्यवसायिक शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण

आइसेक्ट विश्वविद्यालय

हजारीबाग. आइसेक्ट मेगा स्किल सेंटर हजारीबाग में आइसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से 132 नवचयनित व्यवसायिक शिक्षकों के लिए दो चरणों में छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ. प्रशिक्षण का पहला चरण एक जुलाई से छह जुलाई तक चला, जिसमें 65 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. वहीं दूसरे चरण में सात जुलाई से 12 जुलाई तक 67 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण व्यवसायिक समन्वयक अजय मंडल, बसंत कुमार एवं आइटी प्रशिक्षक विनय कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इसका उद्देश्य शिक्षकों की कार्यकुशलता, तकनीकी ज्ञान एवं नेतृत्व क्षमता को निखारना है, ताकि वे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर सकें. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बताया गया कि वे विद्यार्थियों में तकनीकी दक्षता और व्यावहारिक कौशल कैसे विकसित कर सकते हैं. छात्र-छात्राओं के साथ संवाद, कौशल, नेतृत्व विकास एवं कक्षा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षित किया गया. आइसेक्ट के स्टेट हेड अनूप श्रीवास्तव, हजारीबाग सेंटर हेड विजय कुमार, व्यवसायिक समन्वयक धीरज कुमार उपाध्याय, अजय मंडल, बसंत कुमार, आइटी प्रशिक्षक विनय कुमार, सन्नी कुमार व दीपेंद्र कुमार ने विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel