14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रहित में हर कमी होगी दूर : कुलपति

विभावि का 34वां स्थापना दिवस मना

हजारीबाग. विनोबा भावे विवि का 34वां स्थापना दिवस बुधवार को विवेकानंद सभागार में धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति डॉ गुरदीप सिंह और इंडिया हैबिटेट सेंटर नयी दिल्ली के निदेशक केजी सुरेश थे. कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा, अतिथियों और संकायाध्यक्षों ने संत विनोबा भावे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. कुलपति प्रो शर्मा ने कहा कि विवि व कॉलेजों में शिक्षक और कर्मचारियों की कमी है, सहयोगियों की भी कमी है, फिर भी कुलगुरु होने के नाते भरोसा रखें. शिक्षकों व विद्यार्थियों को हर मामले में न्याय मिलेगा. समस्याओं का समाधान मिलजुल कर किया जायेगा. वर्षों से बंद महिला छात्रावास को चालू कर दिया गया है और अन्य आवश्यक सुविधाओं पर योजनाबद्ध कार्य चल रहे हैं. मुख्य अतिथि केजी सुरेश ने कहा कि विवि को समाज का विश्वास जीतना चाहिए. ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज जैसे विवि ट्रस्ट से संचालित होते हैं और लोगों का विश्वास ही उन्हें मजबूती प्रदान करता है. विश्वसनीयता स्थापित होने पर समाज हर तरह से सहयोग देने को तत्पर रहता है. पूर्व कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने कहा कि विभावि के विकास को देखकर लगता है कि जो धरोहर उन्होंने छोड़ी थी, वह आज फल-फूल रही है. अपने कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उस समय सत्र विलंब से चल रहा था, जिसे अद्यतन किया गया और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कर विवि का नाम रोशन किया गया. संचालन पुष्कर कुमार ने किया. समारोह में डॉ एचएन सिन्हा, डॉ मिथलेश कुमार सिंह, डॉ विनोद रंजन, डॉ सुकल्याण मोइत्रा, डॉ इएन सिद्दीकी, डॉ अनवर मल्लिक, डॉ मंजुला सांगा, डॉ कमला प्रसाद, पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता, डॉ ललिता राणा समेत विवि पदाधिकारी, शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, प्राचार्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे.

46 सेवानिवृत्त शिक्षकों-कर्मचारियों को सम्मान

पिछले वर्ष सेवानिवृत्त हुए 46 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को मुख्य अतिथि, कुलपति और संकायाध्यक्ष ने शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इनमें डॉ अखिलेश पाठक, डॉ एकेएस चौधरी, डॉ जय गोविंद प्रसाद, डॉ वीरेंद्र गुप्ता, स्व. नइमुद्दीन, डॉ सुनील कुमार, डॉ अजय कुमार सिन्हा, डॉ अमिताभ सामंता, बासुदेव प्रसाद, डॉ वाई जग्गी, डॉ श्याम किशोर सिंह, डॉ कन्हैया प्रसाद राय, किशुन महतो, डॉ आरएन पांडेय, डॉ आरएस रॉय, डॉ दीपक कुमार, डॉ जनार्दन झा, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अशोक कुमार मंडल, बासुदेव यादव, विनोद कुंवर वर्मा, सूर्यकांत गांगुली, उमेश प्रताप सिंह, सिधेश मोहन प्रसाद, कृष्णकांत तिवारी, पीटर लकड़ा, आफताब आलम, यमुना देवी, मनोज कुमार धान, प्रभात कुमार, कामेश्वर ठाकुर, दशरथ महतो, सरयू महतो, लालो साव, अर्जुन मंडल, बसंत कुमार सिंह, विंदेश्वरी सिंह, डीके श्रीवास्तव और किशोर कुमार सिन्हा शामिल हैं.

युवा महोत्सव में विजेता विद्यार्थी सम्मानित

समारोह में 38वें अंतर विवि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसमें राजकुमार बक्शी को 1100 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. अन्य विजेताओं में रोहित सिंह गौतम, शिवानी पांडेय, गुलशन कुमार मिश्रा, मनीषा कुमारी, जनक कुमार, आदर्श कुमार, सोनी कच्छप, दीपिका सोरेन, दीपिका तिग्गा, छाया दास, विक्की कुमार सोनी और दीक्षा कुमारी का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel