14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम क्षेत्र में आज से लोक कल्याण मेला

पीएम स्वनिधि योजना

हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोक कल्याण मेला का आयोजन किया जायेगा. भारत सरकार और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर यह आयोजन 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक किया जायेगा. निगम के सिटी मिशन मैनेजर कुमारी कृष्णा ने बताया कि नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर निगम कार्यालय में पीएम स्वनिधि शिविर संबंधित शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में पुनर्गठित पीएम स्वनिधि योजना के तहत नये आवेदन जमा लिये जायेंगे. पूर्व से स्वीकृत आवेदनों पर ऋण वितरण किया जायेगा. भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के समन्वय से स्ट्रीट फूड वेंडरों, दुकानदारों को स्वरोजगार और व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस योजना से लाभान्वित फुटपाथ दुकानदारों के परिवारों का सामाजिक, आर्थिक प्रोफाइलिंग कर उसकी स्वीकृति दी जायेगी. फुटपाथ दुकानदारों को ऋण सुगमता से मिले, डिजिटल सशक्तीकरण बढ़े व कल्याणकारी योजना का लाभ पहुंचे, यही इस मेला का उद्देश्य है.

नये सत्र के लिए चेंबर की पुरानी टीम यथावत

हजारीबाग. फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा स्थानीय अग्रसेन भवन सभागार में हुई. अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. सचिव राकेश ठाकुर ने प्रतिवेदन पढ़ा. अमित जैन, विनोद सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता सहित कई सदस्यों ने अपने विचार रखे. सभी ने वर्तमान पदाधिकारियों को ही नये सत्र के लिए बनाये रखने का आग्रह किया, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया. नये सत्र के लिए अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, सचिव राकेश ठाकुर, संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल, सहसचिव तारिक अहमद रजा, कोषाध्यक्ष विनीत अग्रवाल और चार्टर्ड एकाउंटेंट की घोषणा की गयी. मीडिया प्रभारी रितेश खंडेलवाल मनोनीत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel