हजारीबाग. प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा को लेकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है. प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा नौ से 13 सितंबर तक दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. परीक्षा केंद्र हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय हजारीबाग, श्रीकृष्ण आरक्षी बाल विद्यालय हजारीबाग, संत रोबर्ट उच्च विद्यालय हजारीबाग, संत कोलंबस कॉलेजिएट विद्यालय हजारीबाग एवं बिहारी गर्ल्स हाइस्कूल, हजारीबाग को बनाया गया है. उक्त परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर को जिम्मेदारी दी गयी है. परीक्षा केंद्रों के आसपास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. परीक्षा केंद्र के 100 मीटर की परिधि में परीक्षार्थी को छोड़कर अन्य व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
सम्मेलन में डेंटल कॉलेज के स्नातकोत्तर छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
हजारीबाग. हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल ने आइएसपी स्टडी ग्रुप पटना की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में भाग लिया. इसका आयोजन पीरियोडोंटोलॉजी के स्नातकोत्तर छात्रों के लिए किया गया था. विभागाध्यक्ष डॉ शेखर प्रशांत और रीडर डॉ धृतिमान वैद्य के मार्गदर्शन में स्नातकोत्तर छात्रों ने शोध का प्रदर्शन किया. डॉ मनीषा, डॉ कुमार अभिषेक एवं डॉ लीना हरि ने अपने उत्कृष्ट शोधपत्र के लिए पुरस्कार हासिल किया. सचिव डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि हम अपने पीरियोडोंटोलॉजी के स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते देखकर रोमांचित हैं. उनकी कड़ी मेहनत और लगन रंग लायी है. प्राचार्य डॉ के श्रीकृष्ण और उप प्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव ने कहा कि यह उपलब्धि पीरियोडोंटोलॉजी के क्षेत्र में शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

