12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निकाय चुनाव के लिए ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया तेज : जानकी यादव

झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव एवं सदस्य लक्ष्मण यादव व नंदकिशोर मेहता का स्वागत

हजारीबाग. झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव एवं सदस्य लक्ष्मण यादव व नंदकिशोर मेहता का स्वागत समारोह बुधवार को झामुमो जिला कार्यालय हीराबाग चौक में हुआ. इस अवसर पर जानकी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ओबीसी समाज के मान-सम्मान को ध्यान में रखकर उन्हें आयोग का अध्यक्ष बनाया है. उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है. इसी क्रम में वह 15 दिनों के राज्यव्यापी दौरे पर निकले हैं और हजारीबाग पहुंचे, जहां नगर निगम के पांच वार्डों का भौतिक सत्यापन किया. रिपोर्ट जल्द चुनाव आयोग को सौंपी जायेगी. जिससे नवंबर-दिसंबर में चुनाव संभव हो सकेगा. जिलाध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया ने कहा कि झामुमो आम जनता की पार्टी है. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम किया जा रहा है. युवा नेता गौरव पटेल ने कहा कि संगठन को गांव और वार्डों तक विस्तार देना हम सभी की जिम्मेदारी है. मौके पर केंद्रीय सदस्य सुनील शर्मा और संजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. कई पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव कुमार बेदिया ने की. संचालन नीलकंठ महतो ने किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष मोहन सोरेन, जिला कोषाध्यक्ष मो अख्तर, विकास राणा, मो इजहार, यासीन खान, सोना राम मांझी, बालकुमार महतो, मनोहर राम, प्रखंड अध्यक्ष कुद्दुस अंसारी, सलीम अंसारी, संजय सिंह, नजीर अंसारी, उज्ज्वल सिंह, छत्रधारी प्रसाद, राजेश मेहता, लखनलाल महतो, कपिलदेव चौधरी, देवेंद्र कुमार, बीरबल महतो, नगर अध्यक्ष नवीन प्रकाश, नगर सचिव निसार अहमद, उपाध्यक्ष राजीव वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel